पुरस्कार तथा यात्रा व्यय से सम्बन्धित प्रश्न

पुरस्कार की धनराशि कैसे मिलेगी? 

आवेदन करते समय आवेदक द्वारा प्रदत्त बैंक उसी खाते में पुरस्कार की धनराशि भेजी जाती है। 

क्या किसी शिक्षक या सम्बन्धी के बैंक खाते में पुरस्कार की धनराशि पायी जा सकती है? 

पुरस्कार तथा यात्रा व्यय की धनराशि प्रतिभागी छात्र या प्रतिभागी छात्र के माता-पिता के बैंक खाते में ही भेजी जाती है। अन्य किसी के बैंक खाते में धनराशि देने का नियम नहीं है।

छात्र की पुरस्कार राशि कब तक अकाउंट में आ जाती है

प्रायः राज्यस्तर तक की प्रतियोगिता होने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया में लगभग 3-4 माह का समय लग सकता है, अतः पुरस्कार राशि जनवरी माह के अंत में अथवा फ़रवरी माह में आपके खाते में पहुंचती है। 

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी पुरस्कार राशि या यात्रा व्यय मेरे द्वारा दिए गए बैंक खाते में आ चुकी है ?

इस संबंध में प्रतिभा खोज के वेब पोर्टल पर समय - समय पर सूचना प्रसारित की जाती है। वेब पोर्टल के मीनू बटन भुगतान की स्थिति में जाकर आप भुगतान की स्थिति देख सकते हैं।

मैंने प्रतियोगिता में स्थान पाया है। भुगतान की जानकारी कहाँ से मिलेगी ?

प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने पर आपको हृदय से शुभकामनाएं!

आप प्रतियोगिता आयोजक की आधिकारिक वेबसाइट http://upsanskritpratibhakhoj.com/ पर जाकर भुगतान की स्थिति मीनू से जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, आप जनपद संयोजक के संपर्क विवरण का उपयोग करके उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं और भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई शुल्क निर्धारित है ?

प्रतियोगिता में आवेदन से लेकर राज्यस्तर तक की प्रतियोगिता में जाने तक प्रतिभागी को खर्च नहीं करना पड़ता है। मंडल और राज्य की प्रतियोगिता में जाने के लिए मार्गव्यय मिलता है तथा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहती है। राज्यस्तर पर दो दिन निःशुल्क आवास की व्यवस्था भी दी जाती है। 

राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए किस श्रेणी का किराया दिया जाएगा ?

आपके घर से लखनऊ (प्रतियोगिता स्थल) तक आने जाने का लघुतम मार्ग का ट्रेन के शयनयान का अथवा साधारण बस का किराया टिकट प्रस्तुत करने पर प्रतिभागी के खाते में प्रेषित किया जाएगा।

मैं अकेले प्रतियोगिता में आने में असमर्थ हूँ। क्या मैं अपने अभिभावक अथवा शिक्षक को अपने साथ ला सकता हूँ। उनके लिए क्या व्यवस्था है ?

एक अभिभावक अथवा शिक्षक अपने साथ एक या उससे अधिक प्रतिभागी को साथ लेकर आ सकते हैं। इसके लिए उन्हें नियमानुसार मार्गव्यय, भोजन तथा आवास की व्यवस्था है। मार्गव्यय की धनराशि प्रतिभागी के खाते में दी जाएगी।

राज्यस्तर की प्रतियोगिता के समय आवास एवं भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी अथवा संस्थान द्वारा होगी? 

राज्यस्तर की प्रतियोगिता में संस्थान के द्वारा प्रतियोगिता अवधि तक आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहती है।