(क) संस्कृत अभिनय प्रतिभा खोज परीक्षा का मूल्यांकन अभिनय, भावप्रवणता (25 अंक) उच्चारण एवं सम्भाषण, (25 अंक), वेषभूषा, मंच सज्जा (25 अंक), कथ्य-कथानक (25 अंक) के आधार पर होगा। इसमें 6 श्रेणी के पुरस्कार होंगें।
(ख) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के अन्तर्गत 100 अंक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अंक प्राप्त करने वाले नाटक दल को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
(ग) अन्य श्रेणी का मूल्यांकन के लिए पूर्णांक 25 निर्धारण होगा।
(घ) यह सामूहिक तथा व्यक्तिगत प्रतिभा खोज परीक्षा होगी।
(ङ) प्रतिभा खोज परीक्षा की अधिकतम अवधि 30 मिनट की होगी ।
प्रथम श्रेणी
सबसे उत्कृष्ट नाटक को
|
द्वितीय श्रेणी
द्वितीय स्थान प्राप्त नाटक को
|
तृतीय श्रेणी
तृतीय स्थान प्राप्त नाटक को
|
चतुर्थ, पंचम तथा षष्ठम श्रेणी
वेषभूषा (सर्वोत्कृष्ट एक नाटक को) अभिनय, भावप्रवणता
(सर्वोत्कृष्ट एक अभिनेता को) उच्चारण एवं सम्भाषण (सर्वोत्कृष्ट एक अभिनेता को)
|
11,000
|
7,000
|
5,000
|
3,000
|
नाटक प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए एक आवेदन पत्र पर सभी प्रतिभागियों का नाम लिखा जाये।
निर्णय प्रक्रिया-
(क) प्रतिभागी दल स्वेच्छा से संस्कृत भाषा में कोई काल्पनिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, ऐतिहासिक, चरित्र प्रधान नाटक की प्रस्तुति दे सकता है।
(ख) नाट्य दल को प्रतिभा खोज परीक्षा के पूर्व नाटक के आलेख की एक मुद्रित प्रति निर्णायक को उपलब्ध करना होगा।
(ग) प्रत्येक अक्षर के उच्चारण की शुद्धता, सम्वाद के भाव, विचार, मन्तव्य और पात्र की मनोदशा के अनुरूप विशिष्ट शब्दों पर बल देना तथा उसी के अनुरूप ध्वन्यात्मक आरोह-अवरोह, अभिनेता का आत्मविश्वास, बोले जा रहे सम्वाद और क्रिया में उसकी तल्लीनता, दृश्यानुकूल मंच सज्जा, पात्रानुकूल वेशभूषा, नाटक का कथ्य, कहानी/आलेख, मंच पर पात्रों के अभिनय का संयोजन यथा- मंच पर पात्रों का प्रवेश, प्रस्थान, मंच पर उनकी गति-स्थिति का निर्धारण के आधार पर निर्णायक अंक प्रदान करेंगे।