(क) तर्कसंग्रह कंठस्थ पाठ प्रतिभा खोज परीक्षा के मूल्यांकन में कंठस्थ पाठ (70 अंक), उच्चारण एवं गति (20 अंक), सामान्य जानकारी (10 अंक) कुल 100 अंक होंगे।
(ख) प्रतिभा खोज परीक्षा की अवधि निर्णायक के निर्देशानुसार तय की जाएगी ।
👉 निर्णय प्रक्रिया-
प्रथम क्रम - क्रमशः सभी निर्णायकों द्वारा पुस्तक के किसी अंश को उच्चारित कर प्रतिभागी से आगे सुनाने को कहा जायेगा।
द्वितीय क्रम - प्रतिभागी पुस्तक में शलाका प्रवेश करेगा, उस स्थल के आगे-पीछे से निर्णायकों द्वारा संकेत करने पर सुनाना होगा।
तृतीय क्रम- निर्णायकों द्वारा सम्बन्धित ग्रन्थ से सामान्यज्ञान परक कुल 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।
एक से अधिक प्रतिभागी द्वारा सम्पूर्ण तर्कसंग्रह सुना देने की स्थिति में उनके मध्य पदकृत्य सहित तर्कसंग्रह प्रतिभा खोज परीक्षा कराकर प्रथम, द्वितीय आदि पुरस्कार का निर्णय किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का निर्णय दो निर्णायकों द्वारा किया जाएगा।