सूचना आवेदन तथा प्रतियोगिताओं के बारे में पूछताछ के लिए,"सम्पर्क करे" मीनू में प्रत्येक जिले के संयोजक का दूरभाष दिया गया है ।

आवेदन करें आवेदन फॉर्म पुन: प्रिन्ट करें

प्रतियोगिता का उद्देश्य -

  1. संस्कृत का प्रचार-प्रसार, संवर्द्धन एवं संरक्षण करना।
  2. छात्रों में संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करना।
  3. छात्रों की अन्तर्निहित शक्तियों का सर्वांगीण विकास करना।

महत्वपूर्ण तिथि (पंजीकरण एवं आवेदन)

➯ पंजीकरण एवं आवेदन की तिथि – 15 अप्रैल से 20 मई 2025 तक (कक्षा 6 -12 तक के लिए)

➯ पंजीकरण एवं आवेदन की तिथि – 01 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक (स्नातक व स्नातकोत्तर हेतु)

महत्वपूर्ण तिथि (अर्हता परीक्षा एवं प्रतियोगिता)

➯ जनपद स्तरीय प्रतियोगिता - 05 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक

➯ ऑनलाइन अर्हता परीक्षा (प्रथम चक्र) - 20 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक

➯ मंडल स्तरीय प्रतियोगिता - 05 अगस्त 2025 से 13 अगस्त 2025 तक

➯ ऑनलाइन अर्हता परीक्षा (द्वितीय चक्र) - 10 सितम्बर से 20 सितम्बर 2025 तक

➯ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता - (प्रथम) - 07 अक्टूबर 2025

➯ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता - (द्वितीय) - 05 नवम्बर 2025


मुख्य बिन्दु-

वर्ग प्रतिभागियों की अर्हता संस्कृत प्रतियोगिताओं का नाम

कक्षा 6 से 12 तक का छात्र

1.संस्कृत गीत प्रतियोगिता

2.संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (बाल वर्ग)

3.श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता

4.अष्टाध्यायी कंठस्थपाठ प्रतियोगिता

5.अमरकोश कंठस्थपाठ प्रतियोगिता

6.लघुसिद्धान्तकौमुदी कंठस्थपाठ प्रतियोगिता

7.तर्कसंग्रह कंठस्थपाठ प्रतियोगिता

 

स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षा का छात्र

8.संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (युवा वर्ग)

9.संस्कृत भाषण प्रतियोगिता

10.श्रुतलेखन प्रतियोगिता

क्रम संख्या 1 तथा 2 पर अंकित प्रतियोगिताएं जनपद, मण्डल एवं राज्यस्तर पर आयोजित होगी। क्रम सं. 3 एवं 8 पर अंकित प्रतियोगिताएं मण्डल एवं राज्यस्तर पर आयोजित होगी। शेष 6 अन्य प्रतियोगिताएँ केवल राज्य स्तर पर होगी। क्रम संख्या 3 से 6 तक पर अंकित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अंक वरीयता में सातवें स्थान से 26 वें स्थान तक के 100 प्रतिभागियों को रूपये 5000/- का प्रोत्साहन वृत्ति दी जाएगी। शेष अन्य प्रतिभागियों को पंचदिवसीय आवासीय कार्यशाला में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता नियम पर जायें।